जी-20 का अर्थ है जैसे हमारे गांव में पांच पंच होते हैं जो गांव के लाभ और हानि के लिए बैठकर मनन करते हैं की समस्याओं का निदान कैसे हो और हमारा गांव कैसे आदर्श गांव बने उसी प्रकार दुनिया के 1997 में 7 देशों ने G7 में भाग लिया था 1999 में दुनिया के 20 शक्तिशाली देश G20 नाम देकर देशों में कैसे विकास हो सके जिसके अंतर्गत ग्लोबल वार्मिंग प्रिय औद्योगिक विज्ञान कैसे देशों को बढ़ावा मिलेगा उस विचार को लेकर 20 देशों के एक समूह उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष एक देश में बैठकर इन विचारों पर मंथन करते हैं इन देशों में दुनिया की 85% जनता रहती है हम आपको बता दें इस बार G20 भारत देश में उत्तराखंड के रामनगर में हो रहा है जिसमें 20 देशों के राजनीतिक पहुंचे।