ताज चैराहा हल्द्वानी हल्द्वानी खास, तहसील- हल्द्वानी, जिला- नैनीताल में संयुक्त रूप से श्री रियाज हुसैन, श्री मुख्तार हुसैन सिद्दकी, श्री मुजम्मिल हुसैन, श्री मंसूर हुसैन एवं श्री मंजूर हुसैन पुत्रगण स्व मुमताज हुसैन द्वारा स्वीकृत मानचित्र में श्री मुख्तार हुसैन सिद्दकी के मृत्यु उपरान्त फर्जी हस्ताक्षर कर मानचित्र स्वीकृति प्राप्त की गयी थी। वर्तमान में प्रतिकुल तथ्य संज्ञान में आने पर स्वीकृत मानचित्र संख्या- एन0डी0ए0/एन0आर0/1765/22-23 को निरस्त किया गया तथा किये जा रहे निर्माण को अवैध घोषित करते हुए आज दिनांक 04.05.2023 को ध्वस्त किये की कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।