हल्द्वानी उत्तराखंड के हल्द्वानी में बने आवास विकास प्राधिकरण के कार्यलय में ताला तोड़कर अभिलेख चोरी कर जलाने का मामला सामने आया है। जिला विकास प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय एवं संयुक्त सचिव ऋचा सिंह पुलिस बल के साथ आज शनिवार को आवास विकास कार्यलय पहुँचे। मौके पर पाया गया कि कार्यकाल का ताला तोड़कर अभिलेख चोरी कर परिसर में ही जलाए गए हैं, जिसके कुछ साक्ष्य मौके पर भी देखे गए जिला विकास प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय ने बताया कि आवास विकास में स्थित आवास विकास प्राधिकरण कार्यलय में अभिलेखों के चोरी होने व अभिलेखों को जलाने की सूचना मिली थी, जिसपर मौके पर देखा गया कि आवास विकास प्राधिकरण के अभिलेख जलाए गए, जिसके साक्ष्य मौके पर देखे गए हैं। उन्होंने बताया कि मामले में खिलाफ पुलिस प्रशासन को कार्यवाही के लिए कह दिया गया है तथा आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी जा रही है। इधर हल्द्वानी कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि आवास विकास प्राधिकरण कार्यालय में अभिलेखों के जलाए गए हैं। जिसपर मौके पर पहुँचकर कार्यवाही की जा रही हैं।